Bright Way Academy https://bwacc.co.in Thu, 11 Apr 2024 11:57:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://bwacc.co.in/wp-content/uploads/2018/12/bright-logo-1.png Bright Way Academy https://bwacc.co.in 32 32 असफलता ही सफलता की सीढ़ी, इससे कभी घबराएं नहीं : डॉ राजेंद्र भारती https://bwacc.co.in/2024/01/07/tips-for-mental-sharpness-and-mommy-brain/ Sun, 07 Jan 2024 09:18:39 +0000 https://betop.stylemixthemes.com/healthcoach/?p=3606

 ब्राइट वे एकेडमी टुंगरी में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेन्द्र भारती व विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान विश्विद्यालय के नेक कोडिनेटर डॉ पीके पाणी, ज्ञान चंद जैन कॉमर्स कॉमर्स कॉलेज के प्रचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह एवं नोवामुंडी कॉलेज के प्रचार्य डॉ मनोजित विश्वास उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके और मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र भारती ने कहा कि सभी बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति सतर्क और सजग रहना चाहिए. असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसलिए असफलता से कभी भी घबराएं नहीं, बल्कि पुनः प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कभी भी कोई भी दिक्कत या समस्या आये तो सुसाइड करने का खयाल मत लाना, बल्कि उस समस्या का डटकर मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने सुसाइड को समाज का सबसे बड़ा अभिशाप बताया.

विशिष्ट अतिथि डॉ प्रभात कुमार पाणी ने कहा कि वर्तमान समय में नई शिक्षा नीति तभी सफल होगी, जब शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों पर बराबर ध्यान दिया जाये. शिक्षा ही जीवन को संवार सकती है. उन्होंने कहा कि गुरु का सम्मान हमेशा करना चाहिए, क्योंकि गुरु ही आपको सही दिशा दे सकता है. ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार हर बच्चे को आपने माता-पिता और गुरु के पांव छूने चाहिए. इससे बच्चों में संस्कार आयेगा और उनका बौद्धिक विकास भी होगा. हमें किसी भी हालत में अपनी संस्कृति को नहीं छोड़ना चाहिए.

नोवामुंडी कॉलेज प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने कहा कि अनुशासन ही वह गाड़ी है. जिस पर चढ़कर कोई भी विद्यार्थी अपनी मंजिल को पा सकता है. उन्होंने जीवन में हमेशा अनुशासित रहने की सलाह दी, ताकि सम्पूर्ण विकास हो सके. कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्थान के निदेशक डॉ मुरारी लाल बैध ने दिया. इस प्रतिभा सम्मान समारोह संस्थान से बी कॉम में टॉप किये गए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. ओवरऑल टॉपर प्रथम स्थान पर अंजली दास रही.

सेमेस्टर टॉपर प्रथम स्थान पर रही-सृष्टि दता, द्वितीय स्थान पर-जुरिया संवाएँ तृतीय स्थान-विकाश गोप, चतुर्थ स्थान- अंजनी बोइपाए पांचवें स्थान पर- आश्रिता बारी रही. सभी टॉपरों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफ़ी और सर्टिफिकेट दिया गया. कार्यक्रम के अंत में सस्थान के निदेशक डॉ मुरारी लाल बैध ने सभी अतिथियों को शॉल एंव मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन वंशिका कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरोजित सेन, मालती बास्के, फोनी भूषण, कैरा हांसदा और लक्ष्मी जामुदा ने योगदान दिया.

]]>
ब्राइट वे एकेडमी में बीकॉम सेमेस्टर-6 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह https://bwacc.co.in/2023/10/11/looking-back-on-2018-my-goals-for-2019/ Wed, 11 Oct 2023 09:18:47 +0000 https://betop.stylemixthemes.com/healthcoach/?p=3607

ब्राइट वे एकेडेमी में बीकॉम सेमेसेटर-6 के सभी छात्र-छात्राओं को एक सादे समारोह में बुधवार को विदाई दी गई. फाइनल परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हो रही है. समारोह में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ मुरारी लाल बैध ने कहा कि जिंदगी में दुःख और सुख आते-जाते रहते हैं. आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है. हमेशा परिस्थितियों से मुकाबला करना सीखिए. जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी है. इसलिए असफलता से घबराना नहीं, बल्कि उससे सीखते हुए और ज्यादा प्रयास करना चाहिए, ताकि सफलता आपके कदम चूमे.

उन्होंने कहा कि आप अब ग्रेजुएट होने वाले हैं, आपके व्यवहार और संस्कार में दिखना चाहिए कि आप ग्रेजुएट हैं, न कि केवल कागज की डिग्री में. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा से संबंधित गुरु मंत्र भी दिया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की ओर से अंजलि दास, सुनीता केराई, सृष्टि दत्ता, विकास गोप, सरोज बिरुली, विमला लुगुन, पुष्पलता संवानयां ने भी संस्थान में बिताये छह वर्षों का अनुभव साझा किया. कार्यक्रम में संस्थान की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाई गई. छात्र-छात्राओं ने केक काट कर सभी को फेयरवेल की बधाई दी. सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षक डॉ मुरारी लाल बैध को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

]]>
चाईबासा : ब्राइट वे एकेडमी के फाइनल समेस्टर के विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण पर गए ओडिशा https://bwacc.co.in/2023/10/01/seven-facts-you-never-knew-about-food/ Sun, 01 Oct 2023 09:20:43 +0000 https://betop.stylemixthemes.com/healthcoach/?p=3591

 ब्राइट वे एकेडमी के सेमेस्टर-6 (फाइनल स्नातक) के छात्र-छात्राओं को रविवार को संस्थान की ओर से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिये ओडिशा के प्रसिद्ध घटगांव मंदिर तथा किचिंग मंदिर ले जाया गया. इस बारे में बताते हुए संस्थान के निर्देशक प्रोफेसर डॉ. मुरारी लाल बैध ने कहा कि सेमेस्टर-6 का यह अंतिम पढ़ाई है. संस्थान में अब ये छात्र-छात्राएं अपनी फाइनल की परीक्षा 11 अक्टूबर से देंगें. इसलिए इनको एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए ओडिशा के प्रसिद्ध मंदिर ले जाया गया. 

उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को अपनी सभ्यता के बारे में अवश्य जानना चाहिए. सभी छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण का आनंद लिया और ओडिशा की संस्कृति को करीब से देखा. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्रोफेसर करन चन्द टुडु, प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा, जितेश खंडेलवाल, सुरोजित सेन, मालती बास्के, अंजना, अंजनी बोयपाए, अंजलि दास, फोनिभूषन नायक, तनिष बैध, सिरिष्टि दत्ता अनिमेष बिरुली ,लक्ष्मी जामुदा, युवराज कालन्दी और सेमेस्टर-6 के सभी छात्र-छात्राओं का योगदान रहा.

]]>
चाईबासा : ब्राइट वे एकेडमी में मना शिक्षक दिवस, शिक्षकों को किया सम्मानित https://bwacc.co.in/2023/09/05/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9f-%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%ae%e0%a5%80/ Tue, 05 Sep 2023 06:14:05 +0000 http://bwacc.co.in/?p=6682

ब्राइट वे एकेडमी टुंगरी में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. संस्थान के निदेशक डॉ मुरारी लाल बैध ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में डॉ मुरारी ने कहा कि शिक्षक दिवस इसलिए मनाया जाता है, ताकि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच की दूरी घटे. वे दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझ सकें. शिक्षक दिवस की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब आप जीवन में एक अच्छे नागरिक बन जाएं. अपने परिवार, समाज और देश के काम आयें.

उन्होंने सभी छात्रों से कहा कि जीवन के किसी भी मोड़ पर घबराना नहीं है, बल्कि हर परिस्थितियों का मुकाबला डट कर करना है. प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा ने कहा कि हमें अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक और सचेत रहना चाहिए, तभी हम सफल हो सकते हैं. आज हम जो भी हैं अपने गुरु की ही बदौलत हैं, इसलिए गुरु का सम्मान हमें मरते दम तक करना है. कार्यक्रम को शिक्षिका वंशिका कुमारी ने भी सम्बोधित किया. मंच संचालन अंजना सांगा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजलि दास, अंजनी बोइपय, सृष्टि दत्ता, मिथिला बंकिरा, युवराज कालन्दी, लक्ष्मी जामुदा, कैरा हांसदा, का योगदान रहा.

]]>
चाईबासा : इंटरमीडिएट कॉमर्स के रिजल्ट में ब्राइट वे एकेडेमी का शानदार प्रदर्शन https://bwacc.co.in/2023/05/30/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%8f%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%ae%e0%a4%b0/ Tue, 30 May 2023 06:21:30 +0000 http://bwacc.co.in/?p=6689

झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी इंटरमीडिएट कॉमर्स के रिजल्ट में ब्राइट वे एकेडेमी का शानदार प्रदर्शन रहा. ब्राइट वे एकेडमी के निर्देशक प्रोफेसर डॉ. मुरारी लाल बैध ने बताया कि संस्थान का रिजल्ट 98.5 प्रतिशत हुआ. संस्थान से कुल 55 बच्चों ने प्रथम डिवीजन से पास किया और 8 बच्चों को द्वितीय डिवीजन प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि संस्थान में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे गरीब और ग्रमीण क्षेत्र से आते हैं. इन छात्राओं के पास संसाधन की कमी रहती है. ऐसे में इस तरह का परिणाम आना बहुत ही सुखद लगता है.

उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं से कहा कि यह सफलता जीवन की एक सीढ़ी है, आपको आगे और बढ़ना है. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया. मौके पर संस्थान की शिक्षिका प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा ने कहा सभी बच्चों की सफलता रंग लाई और डॉ. मुरारी के नेतृत्व में संस्थान के सभी शिक्षकों का प्रयास है कि संस्थान का रिजल्ट इतना अच्छा हुआ है जो पूर्व में कभी नहीं हुआ था. कार्यक्रम में अंजना मुनुरेन, अंजनी बोयपाए, अंजलि दास, सृस्टि दत्ता, सुरोजित सेन, फोनी भूषण नायक, कैरा हांसदा और बहुत सारे सफल छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

]]>
ब्राइट वे एकेडमी में विधि-विधान से की गई सरस्वती पूजा https://bwacc.co.in/2023/01/27/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%9f-%e0%a4%b5%e0%a5%87-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%bf/ Fri, 27 Jan 2023 11:23:15 +0000 https://bwacc.co.in/?p=6884

ब्राइट वे एकेडमी में गुरुवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई. संस्थान के निदेशक डॉ प्रोफेसर मुरारी लाल बैध ने बताया कि हर वर्ष संस्थान में सरस्वती पूजा पूरी विधि विधान से की जाती है. हर वर्ष पूजा के शुभ अवसर पर खिचड़ी भोग का आयोजन भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि मां सरस्वती का आशीर्वाद सबों के लिए आवश्यक है. इसलिए मां की पूजा करनी चाहिए.

सरस्वती पूजा के इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा , शहर के उद्योगपति मुकुंद रुंगटा, कोल्हान विश्विद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर गंगाधर पंडा, जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन, पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम, ज्ञान चंद जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह, डिग्री कॉलेज मझगांव के प्राचार्य डॉ मानदेव प्रसाद और शहर के बहुत से बुद्धिजीवी शामिल हुए.

]]>