Bright Way Academy

ब्राइट वे एकेडमी में होली मिलन समारोह का आयोजन

ब्राइट वे एकेडमी में मंगलवार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें आई कॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी और सभी शिक्षक शामिल हुए. संस्थान के निदेशक डॉ प्रोफेसर मुरारी लाल बैध ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. सभी को यह त्योहार मनाना चाहिए.

यह त्योहार भाई चारे का प्रतीक है. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी. कार्यक्रम में प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा, लक्ष्मी जामुदा, सुरोजित सेन, फोनी भूषण, अंजनी बोयपाए, अंजलि दास, मिथिला बंकिरा, वंशिका कुमारी, सरिता गोप, अंजना, सुमित्रा पूर्ति उपस्थित थे.

Recent Comments

Categories
Recent posts
Blog Updates