Bright Way Academy

असफलता ही सफलता की सीढ़ी, इससे कभी घबराएं नहीं : डॉ राजेंद्र भारती

 ब्राइट वे एकेडमी टुंगरी में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्विद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेन्द्र भारती व विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान विश्विद्यालय के नेक कोडिनेटर डॉ पीके पाणी, ज्ञान चंद जैन कॉमर्स कॉमर्स कॉलेज के प्रचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह एवं नोवामुंडी कॉलेज के प्रचार्य डॉ मनोजित विश्वास उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके और मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र भारती ने कहा कि सभी बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति सतर्क और सजग रहना चाहिए. असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसलिए असफलता से कभी भी घबराएं नहीं, बल्कि पुनः प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कभी भी कोई भी दिक्कत या समस्या आये तो सुसाइड करने का खयाल मत लाना, बल्कि उस समस्या का डटकर मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने सुसाइड को समाज का सबसे बड़ा अभिशाप बताया.

विशिष्ट अतिथि डॉ प्रभात कुमार पाणी ने कहा कि वर्तमान समय में नई शिक्षा नीति तभी सफल होगी, जब शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों पर बराबर ध्यान दिया जाये. शिक्षा ही जीवन को संवार सकती है. उन्होंने कहा कि गुरु का सम्मान हमेशा करना चाहिए, क्योंकि गुरु ही आपको सही दिशा दे सकता है. ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार हर बच्चे को आपने माता-पिता और गुरु के पांव छूने चाहिए. इससे बच्चों में संस्कार आयेगा और उनका बौद्धिक विकास भी होगा. हमें किसी भी हालत में अपनी संस्कृति को नहीं छोड़ना चाहिए.

नोवामुंडी कॉलेज प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने कहा कि अनुशासन ही वह गाड़ी है. जिस पर चढ़कर कोई भी विद्यार्थी अपनी मंजिल को पा सकता है. उन्होंने जीवन में हमेशा अनुशासित रहने की सलाह दी, ताकि सम्पूर्ण विकास हो सके. कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्थान के निदेशक डॉ मुरारी लाल बैध ने दिया. इस प्रतिभा सम्मान समारोह संस्थान से बी कॉम में टॉप किये गए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. ओवरऑल टॉपर प्रथम स्थान पर अंजली दास रही.

सेमेस्टर टॉपर प्रथम स्थान पर रही-सृष्टि दता, द्वितीय स्थान पर-जुरिया संवाएँ तृतीय स्थान-विकाश गोप, चतुर्थ स्थान- अंजनी बोइपाए पांचवें स्थान पर- आश्रिता बारी रही. सभी टॉपरों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफ़ी और सर्टिफिकेट दिया गया. कार्यक्रम के अंत में सस्थान के निदेशक डॉ मुरारी लाल बैध ने सभी अतिथियों को शॉल एंव मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन वंशिका कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरोजित सेन, मालती बास्के, फोनी भूषण, कैरा हांसदा और लक्ष्मी जामुदा ने योगदान दिया.