ब्राइट वे एकेडेमी में बीकॉम सेमेसेटर-6 के सभी छात्र-छात्राओं को एक सादे समारोह में बुधवार को विदाई दी गई. फाइनल परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हो रही है. समारोह में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ मुरारी लाल बैध ने कहा कि जिंदगी में दुःख और सुख आते-जाते रहते हैं. आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है. हमेशा परिस्थितियों से मुकाबला करना सीखिए. जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी है. इसलिए असफलता से घबराना नहीं, बल्कि उससे सीखते हुए और ज्यादा प्रयास करना चाहिए, ताकि सफलता आपके कदम चूमे.
उन्होंने कहा कि आप अब ग्रेजुएट होने वाले हैं, आपके व्यवहार और संस्कार में दिखना चाहिए कि आप ग्रेजुएट हैं, न कि केवल कागज की डिग्री में. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा से संबंधित गुरु मंत्र भी दिया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की ओर से अंजलि दास, सुनीता केराई, सृष्टि दत्ता, विकास गोप, सरोज बिरुली, विमला लुगुन, पुष्पलता संवानयां ने भी संस्थान में बिताये छह वर्षों का अनुभव साझा किया. कार्यक्रम में संस्थान की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाई गई. छात्र-छात्राओं ने केक काट कर सभी को फेयरवेल की बधाई दी. सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षक डॉ मुरारी लाल बैध को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.