ब्राइट वे एकेडमी के सेमेस्टर-6 (फाइनल स्नातक) के छात्र-छात्राओं को रविवार को संस्थान की ओर से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिये ओडिशा के प्रसिद्ध घटगांव मंदिर तथा किचिंग मंदिर ले जाया गया. इस बारे में बताते हुए संस्थान के निर्देशक प्रोफेसर डॉ. मुरारी लाल बैध ने कहा कि सेमेस्टर-6 का यह अंतिम पढ़ाई है. संस्थान में अब ये छात्र-छात्राएं अपनी फाइनल की परीक्षा 11 अक्टूबर से देंगें. इसलिए इनको एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए ओडिशा के प्रसिद्ध मंदिर ले जाया गया.
उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को अपनी सभ्यता के बारे में अवश्य जानना चाहिए. सभी छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण का आनंद लिया और ओडिशा की संस्कृति को करीब से देखा. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्रोफेसर करन चन्द टुडु, प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा, जितेश खंडेलवाल, सुरोजित सेन, मालती बास्के, अंजना, अंजनी बोयपाए, अंजलि दास, फोनिभूषन नायक, तनिष बैध, सिरिष्टि दत्ता अनिमेष बिरुली ,लक्ष्मी जामुदा, युवराज कालन्दी और सेमेस्टर-6 के सभी छात्र-छात्राओं का योगदान रहा.