ब्राइट वे एकेडमी टुंगरी में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. संस्थान के निदेशक डॉ मुरारी लाल बैध ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में डॉ मुरारी ने कहा कि शिक्षक दिवस इसलिए मनाया जाता है, ताकि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच की दूरी घटे. वे दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझ सकें. शिक्षक दिवस की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब आप जीवन में एक अच्छे नागरिक बन जाएं. अपने परिवार, समाज और देश के काम आयें.
उन्होंने सभी छात्रों से कहा कि जीवन के किसी भी मोड़ पर घबराना नहीं है, बल्कि हर परिस्थितियों का मुकाबला डट कर करना है. प्रोफेसर लक्ष्मी बोदरा ने कहा कि हमें अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक और सचेत रहना चाहिए, तभी हम सफल हो सकते हैं. आज हम जो भी हैं अपने गुरु की ही बदौलत हैं, इसलिए गुरु का सम्मान हमें मरते दम तक करना है. कार्यक्रम को शिक्षिका वंशिका कुमारी ने भी सम्बोधित किया. मंच संचालन अंजना सांगा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजलि दास, अंजनी बोइपय, सृष्टि दत्ता, मिथिला बंकिरा, युवराज कालन्दी, लक्ष्मी जामुदा, कैरा हांसदा, का योगदान रहा.