Bright Way Academy

ब्राइट वे एकेडमी में विधि-विधान से की गई सरस्वती पूजा

ब्राइट वे एकेडमी में गुरुवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई. संस्थान के निदेशक डॉ प्रोफेसर मुरारी लाल बैध ने बताया कि हर वर्ष संस्थान में सरस्वती पूजा पूरी विधि विधान से की जाती है. हर वर्ष पूजा के शुभ अवसर पर खिचड़ी भोग का आयोजन भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि मां सरस्वती का आशीर्वाद सबों के लिए आवश्यक है. इसलिए मां की पूजा करनी चाहिए.

सरस्वती पूजा के इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा , शहर के उद्योगपति मुकुंद रुंगटा, कोल्हान विश्विद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर गंगाधर पंडा, जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन, पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम, ज्ञान चंद जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह, डिग्री कॉलेज मझगांव के प्राचार्य डॉ मानदेव प्रसाद और शहर के बहुत से बुद्धिजीवी शामिल हुए.

Recent Comments

Categories
Recent posts
Blog Updates